न्यूयॉर्क में हो रहे आइफा अवॉर्ड समारोह 2017 में बॉलीवुड की सभी बड़ी हस्तियां मौजूद हैं। सलमान खान से लेकर कैटरीना, आलिया तक, सभी का जलवा आज न्यूयॉर्क में देखने को मिल रहा है।
Omg! ब्रेकअप के दो साल बाद अब ऐसा क्या कर दिया ‘रणबीर’ ने? जो कटरीना ने गाल पर जड़ा जोरदार तमाचा…देखिये
> फिल्म ‘एमएस धोनी: द अन्टोल्ड स्टोरी’ के लिए अनुपम खेर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला।
> दिशा पाटनी को फिल्म ‘एमएस धोनी: द अन्टोल्ड स्टोरी’ के लिए बेस्ट डेब्यू (फीमेल) का अवॉर्ड मिला।
> दिलजीत सिंह दोसांझ ‘उड़ता पंजाब’ के लिए बेस्ट डेब्यू (मेल) के अवॉर्ड से नवाजे गए।
> तापसी पन्नू को आइफा विमेन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। पिछले साल आई उनकी फिल्म ‘पिंक’ को खूब तारीफें मिलीं थीं।
> फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ के लिए शकुन बत्रा और आएशा देवित्रे ढिल्लों को बेस्ट स्टोरी का अवॉर्ड मिला।
> ‘नीरजा’ के लिए जिम सार्भ को बेस्ट नेगेटिव रोल का अवॉर्ड दिया गया है। ये जिम की पहली ही फिल्म थी।
> फिल्म ‘ढिशूम’ में शानदार कॉमेडी करने के लिए वरुण धवन को बेस्ट कॉमिक रोल का अवॉर्ड मिला है।
> समारोह में करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का जलवा भी देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में म्यूजिक देने के लिए प्रीतम बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजे गए हैं। वहीं बेस्ट गीतकार का अवॉर्ड अमिताभ भट्टाचार्य ने अपने नाम किया। अमिताभ को ये अवॉर्ड ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के गाने ‘चन्ना मेरेया’ के लिए मिला।
> प्लेबैक सिंगर (मेल) का पुरस्कार अमित मिश्रा ने जीता। वहीं बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) के अवॉर्ड से कनिका कपूर और तुलसी कुमार नवाजी गईं। अमित मिश्रा को ये पुरस्कार रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के गाने ‘बुलेया’ के लिए मिला। कनिका ने ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म के लिए ये अवॉर्ड जीता वहीं तुलसी को ‘एयरलिफ्ट’ फिल्म में उनके गाने ‘सोच न सके’ के लिए पुरस्कार मिला।
> इसके अलवा मिंत्रा का स्टाइल आइकन अवॉर्ड आलिया भट्ट ने अपने नाम किया। शबाना आजमी और सतिंदर सरताज की फिल्म ‘द ब्लैक प्रिंस’ का प्रीमियर भी चल रहा है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					