IIT दिल्ली ने Non-academic पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किए आमंत्रित

IIT Delhi Recruitment: इंडियन इंस्टिट्यूट टेक्नोलॉजी दिल्ली ने Non-academic पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट home.iitd.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है, वो जल्द से जल्द कर लें, इन पदों पर आवेदन के लिए आखिरी तारीख 16 मार्च है। आवेदन के लिए सिर्फ 15 और 16 तारीख शेष है। आपको बता दें कि कुल 18 पदों पर भर्ती की जा रही है। इनमें 1 पद असिस्टेंट टीचर नर्सरी का है, बाकी, असिस्टेंट स्पोर्ट्स ऑफिसर, ज्वाइंट स्पोर्ट्स ऑफिसर, सिक्योरिटी इंस्पेक्टपर, सिक्योरिटी ऑफिसर, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर, असिस्टेंट, जूनियर सुपरिटेंडेंट और तीन वैकेंसी जूनियर काउंसलर की हैं। IIT Delhi Recruitment के लिए ग्रुप ए के पदों पर आवेदन के लिए आवेदनशुल्क 500 रुपए हैं। वहीं ग्रुप बी पर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए शुल्क 200 रुपए है। ग्रुप सी पदों पर आवेदन शुल्क भी 200 रुपए है। IIT Delhi recruitment 2023: ऐसे करना है आवेदन स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट home.iitd.ac.in पर जाना होगा। स्टेप 2-“https://ecampus.iitd.ac.in/IITDSR-0/login लिंक पर क्लिक करें। स्टेप 3-एप्लीकेशन फॉर्म भरना शुरू करें। स्टेप 4-सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए जमा करें। उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि के 10 दिनों के भीतर आवेदन फॉर्म जमा करना आवश्यक है, ऐसा न करने पर ऐसे व्यक्तियों को चयन प्रक्रिया के समय एनओसी प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी, बशर्ते कि उन्होंने भर्ती के लिए एक एडवांस कॉपी भेजी हो। इस पते पर भेजे आवेदन फॉर्म Room No. 207/C-7, Adjoining to Dy. Director (Ops)’s Office, IIT Delhi, Hauz-Khas, New Delhi – 110016. The candidate will have to clearly superscribe “APPLICATION FOR THE POST OF _________________ AGAINST ADVT. NO. MISSION MODE (DR) (3) / 2023 DATED FEBRUARY 17, 2023  
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com