अफगानिस्तान में आतंकी संगठन तालिबान ने सरकार बनाने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. इस बीच तालिबान को सबसे अधिक समर्थन पाकिस्तान से मिल रहा है. पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में मंत्री शेख राशिद ने एक बार फिर आतंकी संगठन तालिबान का खुले तौर पर समर्थन करते हुए कहा कि हम (पाकिस्तान) तालिबानी नेताओं के संरक्षक हैं.
इमरान खान सरकार में मंत्री शेख राशिद ने कहा कि हमने तालिबान के नेताओं की काफी समय तक हिफाज़त की, हमारे यहां उन्होंने पनाह ली, शिक्षा ली और यहां घर बनाया. रशीद ने कहा कि हमने तालिबान के लिए सबकुछ किया है. बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार तालिबान के समर्थन में और उसकी प्रशंसा करने वाले बयान दिए जा रहे हैं. हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जानकारी दी थी कि तालिबान आने वाले कुछ दिनों में सरकार बनाने वाला है, इसके कुछ समय बाद तालिबान ने भी इसकी पुष्टि कर दी थी.
बता दें कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पहले ही तालिबान के समर्थन में कई दफा अपने दिल की बात कह चुके हैं. जिस दिन तालिबान ने काबुल पर कब्जा किया था, तब भी इमरान खान ने इसे एक बड़ी जीत करार दिया था.