भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि टीम इंडिया जुलाई में वनडे व टी20 सीरीज खेलने को श्रीलंका जाने वाली है। खबर है कि टीम इंडिया अपने इस दौरे पर तीन वनडे व तीन टी 20 मैच खेलेगी। मालूम हो कि इस दौरे पर कप्तान विराट कोहली व उप कप्तान रोहित शर्मा मौजूद नहीं रहेंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि टीम की कप्तानी का कार्यभार किसके कंधे पर डाला जाए। बता दें कि इस वक्त विराट व रोहित इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटे हैं। ऐसे में इन 3 खिलाड़ियों के कंधे पर टीम का भार सौंपा जा सकता है।
शिखर धवन
विराट व रोहित की गैरमौजूदगी में कप्तानी के पहले दावेदार शिखर धवन हैं। बता दें कि शिखर धवन टीम के सलामी बल्लेबाज हैं। शिखर को 2018 में एशिया कप के लिए भी बतौर उपकप्तान मैदान में उतारा गया था। हालांकि शिखर को बीते ऑस्ट्रेलिया दौरे में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उतनी इम्पोर्टेंस नहीं मिली थी। वहीं इस साल के आईपीएल में शिखर के बल्ले ने धूम मचा दी है। बता दें कि शिखर ने आईपीएल पोस्टपोंड होने से पहले 8 मैचों में 55 की औसत से 380 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने कई बार टीम को पृथ्वी शाॅ के साथ मिल कर बेहतरीन शुरुआत करने में मदद की है।
केएल राहुल
बीते आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से लोगों को दीवाना करने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल भी श्रीलंका दौरे को कप्तानी बनने के बेहतर दावेदार हो सकते हैं। उन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल को लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान चुना गया था। वहीं आईपीएल 2020 में उन्हें आरेंज कैप भी मिली थी। इस साल के आईपीएल पोस्टपोंड होने से पहले राहुल ने 7 मैच खेले हैं। इन 7 मैचों में उन्होंने लगभग 67 की औसत से 331 रन बना डाले हैं।
भुवनेश्वर कुमार
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर भी श्रीलंका दौरे के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं। भुवनेश्वर भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं पर उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए 21 सदस्यों की टीम में शामिल नहीं किया गया है। भुवनेश्वर आईपीएल में केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मैदान में कप्तानी कर चुके हैं। भुवनेश्वर ने अब तक इंटरनैशनल लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अपने पूरे करियर के दौरान 164 विकेट चटकाए हैं।
——ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features