मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए अब छोटी नहीं बल्कि स्टाइलिश कारों का जमाना है। अब बाजार में ऐसी कारों की धूम है जो कम पैसे में सबसे ज्यादा फीचर और आराम दे रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि भारत में कई बाहरी कंपनियों का आना। आज सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मारुति कंपनी की आल्टो कार के दाम में कई अन्य कंपनियां भी अपनी कार पेश कर रही हैं। उनका मुकाबला दाम और फीचर के मामले में सीधे आल्टो से है। आइए जानते हैं कि कौन सी कारें बाजार में हैं।
नई आल्टो के10 मचा रही धूम
मारुति सुजुकी ने पिछले दिनों अपनी आल्टो के10 को नए रूप में पेश किया। जहां कंपनी ने कार का इंटीरियर और बाहरी डिजाइन चेंज किया वहीं इसको थोड़ी सी बड़ी भी किया है। फीचर भी इसके काफी शाानदार बताए जा रहे हैं. यह कार 3.99 लाख रुपए में लोगों को मिल रही है और एक्स शोरूम यह 5.83 लाख रुपए तक है। लेकिन इस गाड़ी के दाम में ही अन्य कंपनियां अपनी कार लेकर आई हैं।
टक्कर देती ये कारें
होंडा सिटी कार काफी पसंद की जाती है। इस कंपनी की सेडान 2014-15 माडल आपको 4 से 6 लाख में मिल ससकता है जिसमें डीजल और पेट्रोल विकल्प होगा। इसके अलावा टोयोटा की कोरोला आल्टिस कार भी 4 से 6 लाख रुपए में मिल ससकेगी। यह आटोमैटिक ट्रांसमिशन में है और पेट्रोल व डीजल इंजन के साथ है। मारुति सुजुकी अर्टिंगा भी आप सात सीटर की कार को 4 से 6 लाख रुपए में सेकेंड हैंड ले सकते हैं। यह 2012-14 माडल हो सकती है। ह्यूंडई आई20 भी आपको काफी अच्छी कीमत पर मिल जाएगी। इसकी लोगों ने तारीफ ही सुनी है। इसके अलावा रेनाल्ट डस्टर भी अपने आप में काफी अच्छी कार है।
GB Singh