ब्राजील के फॉरवर्ड खिलाड़ी रोबिंहो को 2013 में मिलान में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का दोषी पाए जाने के बाद नौ साल की सजा दी गई है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इटली की अदालत ने रोबिंहो और पांच अन्य खिलाड़ियों को अल्बानिया की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का दोषी पाया है.
33 साल के खिलाड़ी को पीड़िता को 71,000 डालर मुआवजे के तौर पर देने को कहा गया है.
एशेज: दूसरा दिन गेंदबाजों के नाम, कप्तान स्मिथ की फिफ्टी
रोबिंहो के साथियों की सुनवाई पर फिलहाल कारणवश रोक लगा दी गई है.
रोबिंहो इटली के क्लब एसी मिलान के लिए 2010 से 2015 तक खेले हैं. वह एक भी सुनवाई के दौरान मौजूद नहीं थे.
रोबिंहो के इंस्टाग्राम पर लिखा गया है, “हम यह बात साफ करना चाहते हैं कि उन्होंने पहले ही बचाव में अपना पक्ष रख दिया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वह इस घटनाक्रम में शामिल नहीं थे.”
सजा हालांकि तब तक लागू नहीं की जाएगी जब तक अपील की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features