बता दें कि अभ्यास सत्र के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के कंधे में चोट लगी थी। जिसके बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज को स्थानीय हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उनका एमआरआई स्कैन भी कराया गया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया प्रबंधन को राहत महसूस हुई जब डॉक्टर ने स्मिथ को फिट घोषित किया और पहले टी 20 में खेलने के लिए हरी झंडी दी थी।
ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में संपन्न पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के खिलाफ 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब दोनों टीमों के बीच 7 अक्टूबर से तीन मैचों की टी 20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी। शनिवार को सीरीज का पहला मैच रांची में होगा।