IND vs AUS: मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड को लड़ाई करने की मिलेगी सजा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुई कहासुनी ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान सिराज ने जब हेड को बोल्ड मारा तो दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। इस मामले के बाद आईसीसी की इन दोनों पर नजरें हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट अपने नाम करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत की दूसरी पारी के दौरान भी दोनों के बीच बातचीत हुई थी जिसमें हेड को स्टंप माइक पर ये कहते हुए सुना गया था कि कुछ भी पर्सनल नहीं है।
आईसीसी लेगा एक्शन
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 82वें ओवर में सिराज ने एक बेहतरीन यॉर्कर पर हेड को बोल्ड कर दिया। इसके बाद हेड ने कुछ कहा जिसके बाद सिराज ने भी कुछ शब्द कहे और उन्हें बाहर जाने का इशारा किया। फिर हेड ने जाते हुए सिराज से कुछ कहा। ओवर के बाद सिराज को ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की हूटिंग का सामना भी करना पड़ा। डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, सिराज और हेड दोनों को आईसीसी द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, इन दोनों पर किसी तरह का बैन लगे इस बात की संभावना नहीं है क्योंकि इस तरह की चीजें क्रिकेट में होती रहती हैं। आईसीसी दोनों को चेतावनी देकर छोड़ सकता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features