इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में एक खास उपलब्धि हासिल की। बटलर ने 15 गेंद में 4 चौकों की मदद से 23 रन की पारी खेली। भले ही बटलर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, लेकिन उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
दरअसल, भारत के खिलाफ बटलर ने अपनी इस पारी के दौरान टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में 1000 रन पूरे कर लिए। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने। उनसे पहले विराट कोहली (1216), रोहित शर्मा (1211) और महेला जयवर्धने (1016) ने यह कमाल किया है। इंग्लैंड के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप में कप्तान जोस बटलर ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 7 पारियों में 42.80 की औसत से 214 रन बनाए।