एजबेस्टन के मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. पहले दिन 73 ओवर्स का खेल खेला गया था. दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया की नजर बड़े स्कोर पर रहेगी.
शतक के करीब रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए थे. क्रिज पर रवींद्र जडेजा के साथ मोहम्मद शमी मौजूद हैं. रवींद्र जडेजा 163 गेंदों पर नाबाद 83 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे अपने करियर के तीसरे टेस्ट शतक के काफी करीब हैं. वहीं उनके उपर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी होगी.
दूसरे दिन फेंके जाएंगे ज्यादा ओवर
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे दिन का खेल सामान्य समय दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. वहीं आज के खेल में 97 ओवर फेंके जाएंगे और कोटा भरने के लिए खेल रात 11 बजे तक बढ़ाया जाएगा. पहले दिन का खेल बारिश के चलते 90 ओवर की जगह 73 ओवर का ही हो सकता है. इस दिन की भरपाई के लिए ये फैसला लिया गया है.