IND vs PAK मैच पर नया बवाल: पाकिस्‍तान चैंपियंस ने अंक बाटने से किया इनकार

वर्ल्‍ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में भारत-पाकिस्‍तान मैच रद होने के बाद भी विवाद गहराता जा रहा है। डब्‍ल्‍यूसीएल के सूत्रों से जानकारी मिली कि आयोजकों ने इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को बताया कि मैच की मेजबानी नहीं कर सके। डब्‍ल्‍यूसीएल ने स्‍पष्‍ट किया कि भारतीय टीम ने मैच रद होने की जिम्‍मेदारी नहीं ली।

भारत और पाकिस्‍तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले डब्‍ल्‍यूसीएल ने आधिकारिक बयान जारी करके एजबेस्‍टन मैच को रद करने की घोषणा की थी। कई रिपोर्ट्स में संकेत दिए गए कि कई पूर्व भारतीय खिलाड़‍ियों ने मैच में हिस्‍सा लेने से इनकार कर दिया था।

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्‍तान के बीच राजनीतिक व सीमा संबंध तनावपूर्ण हैं। भारतीय खिलाड़‍ियों ने इसका ध्‍यान रखते हुए पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया।

पाकिस्‍तान का पलटवार
डब्‍ल्‍यूसीएल सूत्रों के मुताबिक पाकिस्‍तान चैंपियंस टीम ने भारत के साथ अंक बाटने से इनकार कर दिया है। पाकिस्‍तान का मानना है कि मुकाबला भारतीय टीम के कदम पीछे करने के कारण रद हुआ। डब्‍ल्‍यूसीएल के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में जानकारी दी।

डब्‍ल्‍यूसीएल ने ईसीबी को जानकारी दी कि आयोजक होने के नाते वो इस मैच को आयोजित नहीं कर सके। इंडिया चैंपियंस टीम की गलती नहीं है। पाकिस्‍तान चैंपियंस टीम अंक नहीं बाटना चाहती क्‍योंकि उनका कहना है कि भारत ने कदम पीछे, उन्‍होंने नहीं।

भारतीय खिलाड़‍ियों का एलान
याद दिला दें कि कई पूर्व भारतीय खिलाड़‍ियों सुरेश रैना और शिखर धवन ने मीडिया से पुष्टि की थी कि वो पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में हिस्‍सा नहीं लेंगे। धवन ने अपने एक्‍स अकाउंट पर टूर्नामेंट आयोजकों को किए ई-मेल का फोटो शेयर करके मैच से बाहर होने की जानकारी दी।

भारत ने जीता था मैच
धवन ने पोस्‍ट में लिखा, ‘जो कदम 11 मई को लिया, उसपे आज भी वैसे ही खड़ा हूं। मेरा देश मेरे लिए सबकुछ है और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता।’ याद दिला दें कि डब्‍ल्‍यूसीएल के पिछले संस्‍करण में इंडिया चैंपियंस ने फाइनल में पाकिस्‍तान चैंपियंस को 5 विकेट से पटखनी दी थी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com