भारतीय टीम इस वक्त जहां इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं दूसरी ओर भारत की अंडर-19 टीम इस वक्त वर्ल्ड कप खेलने में व्यस्त हैं। भारतीय टीम ने अभी तक अपने ग्रुप के सभी मुकाबलों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कैसे फैंस लाइव मैच देख सकते हैं?
भारतीय टीम इस वक्त जहां इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं, दूसरी ओर भारत की अंडर-19 टीम इस वक्त वर्ल्ड कप खेलने में व्यस्त हैं। भारतीय टीम ने अभी तक अपने ग्रुप के सभी मुकाबलों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब सेमीफाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका की टीम से होना है, जिसका मुकाबला 6 फरवरी 2024 को खेला जाएगा।
ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच कब, कहां और किस तरह से लाइव देखा जा सकता है?
कब होगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल मैच?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच अंडर-19 विश्व कप 2024 (U19 World Cup 2024 Live Streaming) का सेमीफाइनल मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल मुकाबला?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच अंडर-19 विश्व कप 2024 का सेमीफाइनल मुकाबला 6 फरवरी को बेनोनी के विलोमूरे पार्क में खेला जाएगा।
कितने बजे से शुरू होगा अंडर-19 विश्व कप का सेमीफाइनल मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंडर-19 विश्व कप का सेमीफाइनल मैच 1:30 बजे से होगा।
किस चैनल पर देख सकते हैं भारत बनाम साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल मुकाबला?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच अंडर19 सेमीफाइनल मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
कहां फ्री में देख सकते हैं लाइव मैच?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features