नई दिल्ली। भारत में एक तरफ जहां कोरोना वायरस की तीसरी लहर के आने के संकेत मिल रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ लगातार कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है। ताजा आंकडों की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में इससे 34,703 नए लोग संक्रमित हुए हैं। इसी के साथ ही सक्रिय मामले घटकर पिछले 111 दिनों के मुकाबले न्यूनतम 4,64,357 पर पहुंच गए हैं। जबकि इसका रिकवरी रेट 97.17 फिसदी हो गया हो गया है। आपको बता दें कि भारत में लगातार आठवें दिन कोविड 19 के मामले 50 हजार से कम दर्ज किए गए हैं। वहीं इस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 553 लोगों की मौत हुई है। इन मौतों के बाद देश में कुल मौतों की संख्या 4,03,281 हो गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में कल कोविड-19 के लिए 16,47,424 सैंपल टेस्ट किए गए। जिसके बाद सैंपल टेस्ट की कुल संख्या 42,14,24,881 हो गई है। जबकि देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब 35,75,53,612 है।
मिज़ोरम
बता अगर मिज़ोरम की करें तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 520 नए मामले सामने आए। जिसके बाद पॉजिटिव मामलों 21,854 है। वहीं, 3,730 सक्रिय मामले है। जबकि18,026 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 98 मौतें शामिल हैं
भारी संख्या में मनाली पहुंच रहे पर्यटक
कोरोना के रफ्तार कम होने और कोरोना प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद मनाली में काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार के परिवहन विंग पर्यटन विभाग के सहायक प्रबंधक का कहना है कि हमने 1 जुलाई से दिल्ली से मनाली और मनाली से दिल्ली की सेवाएं शुरू की। जिसमें 50% पर्यटकों को आने की अनुमति है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कई राज्यों में प्रतिबंधों में छूट के बाद जून में राज्य में लगभग 6-7 लाख पर्यटक आए। पर्यटन विभाग के निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि पिछले सालों राज्य में लगभग 1.30 करोड़ पर्यटक आते थे। इस साल 31 मई तक लगभग 13 लाख पर्यटक प्रदेश में आए हैं। इससे प्रदेश की GDP में पर्यटन क्षेत्र का योगदान लगभग 7%-8% रहा है।