महंगाई के इस दौर में लगातार खर्च बढ़ाने और बचत घटाने वाली खबरें आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक, कुछ बैंक ऐसे हैं जो अपनी ब्याज दरों पर कैंची चला सकते हैं। यानी वो ब्याज दर जो वे बचत खाते पर देते हैं। ऐसे में बैंक में अपनी बचत करने वालों को काफी नुकसान होगा। कम ब्याज मिलने पर बैंक को लेकर लोगों में दिलचस्पी भी कम हो सकती है। कौन से हैं वो बैंक, आइए जानते हैं।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में हुई कटौती
मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक नाम के बैंक ने अपने बचत खाता पर ब्याज दरों में कटौती की है। अगर आपका इस बैंक में बचत खाता है तो आपको ब्याज दर अब कम मिलेगा। यह बैंक पोस्ट आफिस के तहत चलाया जाता है, ऐसे में काफी ग्राहकों का इसमें बचत खाता होना लाजमी है। बताया जा रहा है कि बैंक की ओर से 25 बीपीएस की कैंची ब्याज दर पर चलाई गई है। इस महीने यानी यह जून से लागू भी हो गया है।
कितनी मिलेगी ब्याज दर
जानकारी के मुताबिक, पोस्ट आफिस के तहत आने वाले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अगर बचत खाता है तो आपको दो फीसद सालाना ब्याज दर मिलेगा। पहले यह 2.25 फीसद थी और अब इसमें से 0.25 फीसद की कटौती की गई है। बता दें कि ब्याज दर एक लाख रुपए तक के लिए है। अगर एक लाख से अधिक और दो लाख तक रकम है तो ब्याज पुरानी ही दर यानी 2.25 फीसद सालाना की दर से ही मिलेगी। पहले यह 2.50 फीसद था। यही नहीं, बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा यानी पीएमजेजेबीवाइ और पीएमएसबीवाई योजना के तहत प्रीमियम राशि यानी जमा करने वाली राशि बढ़ाई गई है। जीवन ज्योति में यह 1.25 रुपए रोज के हिसाब से किया गया है। पहले जहां यह 342 रुपए थी अब 456 रुपए के करीब देने होंगे।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features