देश में डिजिटल की तरफ ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। आजकल लगभग सभी चीजों को डिजिटल फार्म में पेश किया जा रहा है। अभी तक बैंकिंग कामकाज भी कागज पर निर्भर थे लेकिन अब यह भी आॅफिस और कागज से ज्यादा डिजिटल तरीके से लोगों की मदद कर रहा है। आज लोगों का बैंक के चक्कर लगाना आसान हो गया है। लेकिन अब सरकार बैंकों के कामकाज को डिजिटल करने के अलावा डिजिटल बैंक ही खोलने जा रही है। क्या है यह नई योजना जिसे वित्त मंत्री ने पेश की है। आइए जानते हैं।
कहां-कहां खुलेंगे बैंक
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह जानकारी वाशिंगटन डीसी में थिंक टैंक अटलांटिक काउंसिल में कही है। उन्होंने काउंसिल को संबोधित करते हुए कहा कि भारत 75 डिजिटल बैंकों को खोलने की तैयारी कर रहा है। यह सेटअप अपने आप में काफी शानदार होंगे। इसमें न केवल बैंकिंग बल्कि बैंकिंग से इतर वित्तीय कंपनियों की भी स्थापना की जाने की योजना सरकार बना रही है। सरकार की ओर से योजना है कि बैंक अभी देश के 75 जिलों में खोले जाएं। इससे लोगों को हर राज्य में डिजिटल बैंक की सुविधा मिल सकेगी।
बढ़ा है डिजिटल कामकाज
नोटबंदी के बाद भारत में लोग थोड़े-थोड़े डिजिटल हुए थे। लेकिन उसके बाद आए कोरोना ने तो जैसे कामकाज का तरीका ही बदल दिया। सरकार की ओर से पूरी तरह पूर्णबंदी लगाने के बाद लोगों के पास कोई चारा नहीं बचा और खूब डिजिटल तरीके का उपयोग हुआ। यह खरीदारी से लेकर कामकाज में भी उपयोग होगा। भारत में अभी पब्लिक डिजिटल प्लेटफार्म आधार, यूपीआई, कोविन है। यह काफी उपयोग किया जाता है। इसके माध्यम से लोग डिजिटल कार्यक्रम में बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में डिजिटल बैंक आने से सहूलियत बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
GB Singh