अभी तक साधारण हाइवे को ही तमाम तरह की सुविधाओं और तकनीक से हाईटेक बनाने की कोशिश की जा रही थी और देश के कई हाईवे इस मामले में मिसाल भी हैं। लेकिन अब एक नए तरह का हाईवे लोगों को देखने को मिलेगा। यह देश का पहला इलेक्ट्रिक यानी बिजली से चलने वाला हाईवे होगा। इस पर वाहन बिजली से फर्राटा भरेंगे। कैसे काम करेगा यह हाईवे, इसको लेकर पिछले दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मीडिया को दिए साक्षात्कार में सब कुछ बताया था। आइए जानते हैं क्या खास है इस हाइवे में। 
दिल्ली से जयपुर के बीच करेगा काम
यह हाईवे अभी दुनिया के अन्य देशों में काफी सफलतापूर्वक काम कर रहा है। भारत में इसे दिल्ली से जयपुर के बीच बनाने पर विचार किया जा रहा है। यह योजना का अभी प्रस्ताव तैयार किया गया है और इसके लिए विदेशी कंपनियो से बातचीत भी चल रही है। अगर सब कुछ ठीक होता है तो दिल्ली से जयपुर के बीच विद्युत राजमार्ग पर गाड़ियां दौड़ती दिखेंगी। मंत्री ने बताया था कि वह डीजल और पेट्रोल की खपत को बिल्कुल खत्म करने के लिए विद्युत वाहनों पर जोर दे रहे हैं और विद्युत हाईवे भी इसी संकल्प का हिस्सा है। जिस से रेलवे इंजन बिजली से चल रहा है वैसे ही बस और ट्रक भी बिजली से चलेंगे।
यह होगी खासियत
अगर विद्युत हाईवे बनते हैं तो ट्रक और बस में डीजल की खपत खत्म होने की कगार पर आ जाएंगे। यात्रियों के आने-जाने का समय भी बचेगा और यह चार से पांच घंटे कम हो सकता है। जैसे रेल के इंचन तार की सहायता से चलते हैं वैसे ही बस भी चलेंगे। पर्यावरण का भी खास ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के बारे में भी बताया जिसके शुरू होने से 24 घंटे का सफर 12 घंटे में पूरा होगा और यह पांच राज्यों से आठ लेन के माध्यम से गुजरेगा। यह एक्सप्रेसवे कमाई करेगा और 2023 तक शुरू करने की कोशिश की जाएगी।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features