नई दिल्ली: चलती ट्रेनों में यात्रियों को सुविधा देने के मामले में भारतीय रेलवे बेहतर काम कर रही है। पिछले दिनों एक महिला यात्री को सफर के दौरान पीरियड शुरू हो गया। उस समय उसके पास सेनेट्री पैड नहीं थाए जिससे उसे काफी परेशानी हुई। इस दौरान उसके साथ सफर कर रहे दोस्त ने इंडियन रेलवे सेवा को ट्वीट किया तो रेलवे की तरफ से महिला यात्री को सेनेट्री पैड उपलब्ध कराया गया।

कर्नाटक में यात्री विशाल खानापुरे अपनी दोस्त के साथ बेंगलुरू से होसपेटे जंक्शन जा रहा था। सफर के दौरान उसकी महिला मित्र को अचानक पीरियड शुरू हो गया और इस दौरान उसके पास पैड नहीं था। दोस्त को परेशानी होने पर विशाल ने तुरंत संबंधित अथॉरिटी को सेनेट्री नैपकिन और मेफटाल स्पास के लिए ट्वीट किया। विशाल के ट्वीट पर इंडियन रेलवे सेवा की तरफ से रिस्पांस किया गया।
उसके ट्रवीट पर आईआरसीटीसी की तरफ से भी रिस्पांस आया। एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार विशाल ने बताया कि रात 11 बजकर 6 मिनट बजेद्ध पर रेलवे अधिकारी मेरी दोस्त के पास पहुंच गए। उन्होंने उसका पीएनआर नंबर और मोबाइल नंबर लियाए साथ ही उसके लिए जरूरी सामान के बारे में बातचीत की।
इसके बाद जब ट्रेन 2 बजे अरसीकेरे स्टेशन पहुंची तो मैसूर डिवीजन के अधिकारी उस सामान के साथ तैयार थे जिसकी उसे जरूरत थी। हम सभी रेलवे की क्विक रिस्पांस देखकर आश्र्चयचकित हो गए। महिला यात्री को पैड और दवा गंतव्य पर पहुंचने से 140 किमी पहले मिल गए।
अधिकारियों ने महिला यात्री को दी गई मदद की पुष्टि करते हुए कहा कि वे यात्रियों की मदद के लिए सदैव तत्पर हैं। रेलवे की देशभर के 200 बड़े स्टेशन पर सेनेट्री नैपकिन डिस्पेंसर शुरू करने की योजना है। इस सुविधा को इंटरनेशन वुमेन डे यानी 8 मार्च को शुरू किया जाना है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features