होली पर जा सकेंगे आराम से घर, जानिए कितनी चलीं ट्रेन

होली पर घर जाने के लिए लोगों ने अपने टिकट बुक कराना शुरू कर दिए हैं। कुछ गाड़ियों की तो सीट पहले से ही भरने के स्तर तक पहुंच गई हैं। बस भी तैयार हैं और हवाई टिकट भी लोगों ने बुक करा लिए हैं। ऐेसे में रेलवे की ओर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर और भोपाल जैसे महानगरों में नौकरी करने वालों के लिए रेलवे बढ़ाने का फैसला किया है ताकि लोगों को सीट की दिक्कत न हो और वे आराम से घर पहुंच सकें। आइए जानते हैं।

कब से शुरू होंगी अतिरिक्त ट्रेन
भारतीय रेलवे की ओर से त्योहारों और कुछ खास मौकों पर हमेशा अतिरिक्त गाड़ियों का इंतजाम किया जाता है। ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी को दिक्कत न हो। होली के मौके को देखते हुए रेलवे एक मार्च से कुछ अतिरिक्त रेलगाड़ी का संचालन करेगा। गाड़ियां यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के अलावा पूर्वोत्तर राज्य के यात्रियों को सुविधा होगी। यह ट्रेन पहले दिसंबर से लेकर फरवरी तक रद्द थीं। इनकी संख्या 46 थी। करीब 21 जोड़ी रेलगाड़ी अप और डाउन में रोज चलाई जाएगी।

ये रेलगाड़ी चलाई जाएंगी
सप्तक्रांति एक्सफास्ट एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट, स्वतंत्रता सेनानी, बरौनी लखनऊ, बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस रेलगाड़ी सभी दिन चलाई जाएंगी। यह अप डाउन रेलगाड़ी है। तीन माह बाद जो रेलगाड़ी एक मार्च मंगलवार से चलेंगी उसमें आम्रपाली एक्सप्रे, डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस, चंडीगढ़ डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर बनारस एक्सप्रेस, हरिहरनाथ एक्सप्रेस और शहीद एक्सप्रेस चलाई जाएगी। इन रेलगाड़ियों के चलने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। रेलवे के मुताबिक, 21 नई ट्रेनों के अलावा अन्य रेलगाड़ी शुरू की जा सकती है। इनके शुरू होने से होली पर काफी यात्रियों को घर जाने के लिए सीट मिल सकेंगी। बताया जा रहा है कि अभी रेलवे कुछ अन्य मार्गों पर भी होली तक कुछ अन्य रेलगाड़ी शुरू करने पर विचार कर सकता है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com