यात्रियों को होगी सुविधा
ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। इसमें कोविड प्रोटोकाल का पालन करना जरूरी होगा। रेलवे की ओर से कोरोना को देखते हुए यह कदम उठाया गया था जिसे बाद में वापस ले लिया गया। बताया जा रहा है कि अगर 95 फीसद ट्रेन पटरी पर आ जाती है तो यात्रियों को काफी फायदा होगा। भीड़ को भी आराम से नियंत्रित किया जा सकेगा। सभी विशेष ट्रेनों को अभी कोरोना काल में चलाया जा रहा है। यह ट्रेनें सामान्य होने के बाद भी विशेष के तौर पर चल रही है। इसी तरह पैसेंजर रेलगाड़ी को एक्सप्रेस व मेल बनाकर उसी के अनुसार किराया लिया जा रहा था।
किराया होगा कम, बिना आरक्षण यात्रा
यात्रियों को 10 दिसंबर से बिना आरक्षण के यात्रा करने का लाभ मिलेगा। इस दौरान यात्री बिना आरक्षण के यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए 31 रेलगाड़ी चलाई जा रही है। यात्रियों को अभी तक जो अतिरिक्त रुपए किराए के रूप में देने पड़ रहे थे वह अब नहीं देने पड़ेें। साथ ही महिलाओं के लिए भी अब अनारक्षित डिब्बे और दिव्यांग के लिए भी विशेष डिब्बों में सफर कर सकेंगे और वह भी बिना आरक्षण का टिकट कराए। अभी हेमकुंट, देहरादून-अमृतसर, जम्मूतवी-वाराणसी, होशियारपुर-दिल्ली, चंडीगढ़-प्रयागराज, फजिल्का-दिल्ली, ऊंचाहार एक्सप्रेस, अमृतसर नई दिल्ली, दौलतपुर चौक-दिल्लीजंक्शन, बरेली इंटरसिटी, बरेली-वाराणसी, बरेली-प्रयागराज, देहरादूर-वाराणसी, देहरादून मसूरी एक्सप्रेस, दिल्ली जंक्शन पद्मावत एक्सप्रेस, जालंधर सिटी एक्सप्रेस, सरबत दा भला एक्सप्रेस, मोगा इंटरसिटी, प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस,सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस में सेवा मिलेगी।