यात्रियों को होगी सहूलियत
इंडिगो की ओर से कहा गया है कि अगर सीधी उड़ान यात्रियों को मिलती है तो उसे काफी फायदा होगा। यात्री कहीं भी घूमने का लुत्फ उठा सकेंगे और उनके लिए योजना बनाना भी आसान होगा। यह पर्यटन को बढ़ावा देने के समान है। एयरलाइन कंपनी की ओर से दो नवंबर से सीधी उड़ान शिलांग और डिब्रूगढ़ के लिए शाुरू की गई थी और इसका किराया भी शुरू में 1400 रुपए बताए जा रहे थे।
क्या है बुकिंग करने का तरीका और किराया
यात्रा करने से पहले आपको सारी जानकारी होना जरूरी है। अगर आप सस्ती यात्रा के शौकीन है तो आपको इंडिगो कंपनी की वेबसाइट से सारी जानकारी मिलेगी। यहां पर आप टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। सीधी उड़ान का टिकट सस्ता होने से लोगों के समय में भी बचत होगी। पहले जहां लोगों को 12 घंटे की लंबी यात्रा सड़क और ट्रेन से करनी पड़ती थी वहीं अब यह उड़ान केवल 75 मिनट में हो जाएगी और आप अपनी जगह पहुंच जाएंगे। जम्मू से लेह तक का किराया 1854 रुपए है और लेह से जम्मू का किराया 2946 रुपए है। इंदौर से जोधपुर का किराया 2695 रुपए है वहीं जोधपुर से इंदौर 2735 रुपए में जा सकेंगे। प्रयागराज से इंदौर 3429 रुपए और इंदौर से प्रयागराज 3637 रुपए, लखनऊ से नागपुर 3473 रुपए और नागपुर से लखनऊ 3475 रुपए में टिकट बुक किया जा सकेगा।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features