टीम इंडिया को गुरुवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए चौथे वन-डे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 21 रन की शिकस्त झेलना पड़ी। बता दें कि चौथे वन-डे में मेजमान टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 334 रन बनाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 313 रन ही बना पाई। आस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर ने 124 और आरोन फिंच ने 94 रन की शानदार पारी खेली।100वें वनडे में वॉर्नर ने कमाल का रिकार्ड जो आज तक नही कर पाया कोई कंगारू
वहीं, टीम इंडिया की तरफ से ओपनर अजिंक्य रहाणे ने 66 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाए। जबकि रोहित शर्मा ने 65 रन बनाए। दोनों के बीच 106 रन की शतकीय साझेदारी हुई। भारत की तरफ से उमेश यादव ने 4 विकेट लिए। फिलहाल पांच वन-डे मैचों की सीरीज में भारत 3-1 से आगे है।
बेंगलुरू वन-डे को लेकर इन लोगों की ये प्रतिक्रिया रही
मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो ऑस्ट्रेलियाई पारी में जब 30 ओवर का खेल हुआ था तब उनकी स्थिति बेहद मजबूत थी। मुझे लगा कि उन्हें 350 रन के स्कोर के अंदर रोकना सही होगा। हमारे गेंदबाजों ने इसे साबित भी किया। हम अपने मौकों को भुनाने की फिराक में थे। मैच जीत सकते थे। कुछ लोगों का दिन अच्छा नहीं होता है।’
उन्होंने आगे कहा, बहरहाल, उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने अच्छी गेंदबाजी की। स्पिनर्स का दिन अच्छा नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया ने वाकई शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अच्छा खेल दिखाया और मैच पर पकड़ बनाए रखी।’
अपनी टीम के प्रदर्शन के बारे में विराट ने कहा, ‘हमने कोई खराब प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन उन्होंने ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाजों के लिए बेंगलुरु की पिच पर एक ही विकल्प था कि वो गेंद की गति को कम करें। ऐसा लग रहा था कि मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे पिच खराब होती जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और हम सभी आश्चर्य में पड़ गए।’
टीम की हार का जिम्मेदार कौन है? इसे विराट ने नजरअंदाज करते हुए संकेत दिया कि अहम मौकों पर चूकने से टीम इंडिया की हार हुई न कि किसी खिलाड़ी की वजह से।’
स्मिथ ने आगे कहा, ‘टीम इंडिया को इस लक्ष्य को हासिल करने से रोकने से अच्छा महसूस हो रहा है। नई गेंद से हमारे गेंदबाजों की दिशा थोड़ी भटकती हुई नजर आई, लेकिन फिर हम ट्रैक पर लौट आए।’
ओपनर डेविड वार्नर की पारी की तारीफ करते हुए स्मिथ ने कहा, ‘उनको बल्लेबाजी करते देखना बेहद शानदार अनुभव होता है। पिछले दो वर्षों से वन-डे में वार्नर शानदार फॉर्म में हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।’
अपने करियर के 100वें वन-डे में शतक जमाकर मैन ऑफ द मैच बने डेविड वार्नर ने कहा, ‘जीतकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। जीतकर हमारे चेहरों पर मुस्कान लौटी। भारत में आकर वन-डे में अच्छे प्रदर्शन करने की आदत हो चुकी है। इसमें अच्छा महसूस होता है। हमने सकारात्मक रहने की ठान रखी थी और ऐसा करने में कामयाब रहे। जीत से आपको लय मिलती है। जिस तरह आज टीम ने खेला वो शानदार है।’