टीम इंडिया ने दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका पर 42 रन की बढ़त बना ली है जबकि उसके 9 विकेट शेष हैं। इससे पहले जसप्रीत बुमराह (5 विकेट) और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने गुरुवार को तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 194 रन पर ऑलआउट की। टीम इंडिया की पहली पारी 187 रन के आधार पर प्रोटियाज ने 7 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हाशिम अमला (61) सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। टीम इंडिया की तरफ से बुमराह के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने तीन जबकि इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया।
दक्षिण अफ्रीका ने जोहानसबर्ग स्टेडियम में गुरुवार को अपनी पारी 6/1 से आगे बढ़ाई। भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआत में प्रोटियाज को तगड़ा झटका दिया। उन्होंने डीन एल्गर (4) को विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट कराया। विकेटकीपर ने दर्शनीय कैच लपका।
यहां से हाशिम अमला (61) और रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की और भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया। लंच से पहले इशांत शर्मा ने नाइटवॉचमैन कागिसो रबाडा (30) को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर प्रोटियाज का तीसरा विकेट गिराया। फिर भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका को हिलाकर रख दिया। भुवी ने एबी डीविलियर्स (5) को क्लीन बोल्ड किया।
मैच के 43वें ओवर में कप्तान फाफ डू प्लेसी को जसप्रीत बुमराह ने अपनी इन स्विंग पर क्लीन बोल्ड किया। आउट होने से पहले डू प्लेसी ने 8 रन की पारी खेली। जल्द ही बुमराह ने क्विंटन डी कॉक (8) को विकेटकीपर पटेल के हाथों कैच आउट कराकर प्रोटियाज को छठा झटका दिया।
इस बीच हाशिम अमला (61) ने शमी द्वारा किए पारी के 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपने टेस्ट करियर का 37वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 98 गेंदों में 7 चौको की मदद से पचासा पूरा किया। टीम इंडिया के खिलाफ अमला ने छठी फिफ्टी जमाई।
अमला ने फिलेंडर के साथ सातवें विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की और दक्षिण अफ्रीका को टीम इंडिया के स्कोर के करीब ले गए। फिर बुमराह ने अमला को गुमराह किया और ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली। अमला ने पुल शॉट खेला, लेकिन उनके बल्ले का गेंद से बेहतर संपर्क नहीं हो सका। पांड्या ने डीप मिडविकेट पर अमला का आसान कैच लपका।
इसके बाद मोहम्मद शमी ने अपने विकटों का खाता खोला और वेर्नोन फिलेंडर (35) को लांग लेग में बुमराह के हाथों कैच आउट कराया। बुमराह ने बहुत ही अच्छा जजमेंट बनाकर कैच लपका। फिर बुमराह ने फेह्लुक्वायो (9) को LBW आउट किया। इसके बाद उन्होंने लुंगी एनगिडी को पटेल के हाथों कैच आउट कराकर प्रोटियाज पारी का अंत किया।
याद हो कि भुवनेश्वर कुमार ने ओपनर एडेन मार्करम (2) को पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई थी।