
विराट कोहली के शतक का जश्न मनाए समय पूरा भी हुआ नहीं था कि हार्दिक पांड्या (15) गलती कर बैठे और रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। दरअसल, पांड्या ने रबाडा की गेंद पर मिडऑन की दिशा में हलके हाथों से शॉट खेलकर एक रन लेने का प्रयास किया। कोहली ने मना किया। पांड्या को अपने एंड पर लौटना पड़ा। फिलेंडर ने डायरेक्ट हिट मारी और रीप्ले में दिखा कि पांड्या का पैर हवा में रह गया और गेंद उससे पहले स्टंप पर जा लगी।
फिर कोहली को रविचंद्रन अश्विन (38) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका ने फिर नई गेंद ली और फिलेंडर ने पहले ही ओवर में इसका कमाल बिखेरा। उन्होंने अश्विन को दूसरी स्लिप में कप्तान फाफ डू प्लेसी के हाथों झिलवाया। प्लेसी ने शानदार कैच लपका। अगले ही ओवर में मोर्ने मोर्केल ने मोहम्मद शमी (1) को पहली स्लिप में हाशिम अमला के हाथों कैच आउट कराया।
यहां से कोहली ने इशांत शर्मा (3) के साथ 25 रन जोड़े। फिर मोर्केल ने इशांत का कैच मार्करम के हाथों कराकर टीम इंडिया का 9वां विकेट गिराया।
इससे पहले टीम इंडिया ने दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 335 रन पर समेटी। इसके बाद टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और केएल राहुल (10) व चेतेश्वर पुजारा (0) जल्दी-जल्दी आउट हुए। यहां से मुरली विजय (46) और कप्तान विराट कोहली ने पारी संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की।