टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार से 6 वन-डे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में भारतीय समय के अनुसार शाम 4.30 बजे से खेला जाना है। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम टेस्ट में मिली हार का बदला लेकर आईसीसी वन-डे रैंकिंग में नंबर वन बनना चाहेगी तो वहीं प्रोटियाज टीम टेस्ट के बाद वन-डे में भी टीम इंडिया को मात देने के लिए अपना पूरा दम लगाएगी।
टेस्ट में भले ही टीम इंडिया सीरीज 2-1 से हार गई, लेकिन उसके प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि भारतीय दल वन-डे में और भी अधिक बेहतर प्रदर्शन करेगी। आइए जानते हैं आखिर कोहली किन 11 खिलाड़ियों के दम पर डरबन फतह करने उतर सकते हैं…
यह लगभग तय माना जा रहा है कि टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ कहे जाने वाले रोहित शर्मा और ‘गब्बर’ शिखर धवन ओपनर की भूमिका में नजर आएंगे। श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलने वाले रोहित पर काफी उम्मीद जताई जा रही है। रोहित के अलावा धवन से भी आशा है कि वह वन-डे में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
मिडिल ऑर्डर में कप्तान विराट कोहली के अलावा श्रेयल अय्यर और दिनेश कार्तिक पर टीम को मजबूती प्रदान करने की होगी। अय्यर को टीम में उनके हालिए प्रदर्शन को देखते हुए टीम में जगह मिलना लगभग तय है। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वन-डे में अपना डेब्यू करने वाले अय्यर ने 63 गेंदों में 1 छक्के और 8 चौकों की मदद से 65 रन मैच जीताउ पारी खेली थी। अब तक खेले तीन वन-डे में उनके नाम दो अर्धशतक हैं। वहीं, पहले वन-डे में केदार जाधव की जगह दिनेश कार्तिक को भी मौका दिया जा सकता है।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी साल 2018 का पहला वन-डे खेलेंगे। वन-डे में उनका औसत अभी भी 60 पर बरकरार है। यह वन-डे सीरीज धोनी के इसलिए और खास है क्योंकि वह यदि इस सीरीज में अपने बल्ले से 102 रन बना लेते हैं तो उनके वन-डे करियर में 10 हजार रन पूरे हो जाएंगे। बता दें कि ऐसा करने वाले वह भारत के चौथे और दुनिया के 12वें बल्लेबाज बन जाएंगे।
पहले वन-डे के लिए स्पिनर के तौर पर दाएं हाथ के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल और ‘चाइनामैन’ कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है। वहीं, कोहली दो तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के साथ उतर सकते हैं।
टीम इंडिया- शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।
नोटः- महज यह हमारा एक आकलन भर है। असल में प्लेइंग इलेवन का पता मैच के ही दिन चलेगा।