कुछ समय पहले ही हरभजन ने ट्वीट पर लिखा था कि ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के सामने कमज़ोर है तो अब पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि इंडियन टीम बेहद मजबूत है साथ ही ये भी कहा कि इस टेस्ट सीरीज में भारत, ऑस्ट्रेलिया पर 3-0 या 3-1 से जीत दर्ज कर सकती है.
बता दे कि पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच से पहले वीरेंद्र मीडिया के सामने आए थे और उन्होंने कहा था कि टीम बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है. उसने नौ टेस्ट मैचों में से आठ में जीत दर्ज की है यह एक बड़ी उपलब्धि है लेकिन पासा पलटने में देर नहीं लगती है, और मेरे हिसाब से इस श्रृंखला में एक टेस्ट ऐसा होगा जिसमें या तो गेंदबाज नहीं चलेंगे या फिर बल्लेबाज.
वही विराट की तारीफ करते हुए सहवाग ने कहा कि, विराट काफी परिपक्व हो गया है. वह विश्वस्तरीय खिलाड़ी है और मुझे लगता है कि जब तक वो संन्यास लेगा तब तक वो किसी एक प्रारूप के सभी रिकार्ड तोड़ देगा. आगे उन्होंने कहा कि इस मैच के माध्यम से गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के पास भी अच्छा मौका है इसमें वो कई विकेट अपने नाम कर सकते है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features