गेंदबाजों को दिखाना होगा दम
तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने ऑस्ट्रेलियाई शीर्षक्रम को हिला दिया था, लेकिन उन्हें शिखा पांडे और रूमेली धर समेत बाकी गेंदबाजों से सहयोग नहीं मिल सका स्पिनर पूनम यादव और दीप्ति शर्मा से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
टीमें :
भारत : हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), स्मृति मंधाना, मिताली राज, वेदा कृष्णामूर्ति, जेमिमा रौद्रिगेज, अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, पूनम यादव, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, रूमेली धर, मोना मेशराम, राधा यादव।
इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान) , ब्यूमोंट, केट क्रास, एलिस डेविडसन रिचडर्स, सोफी एस्सेलेस्टोन, टैश फारांट, कैटी जार्ज, जेनी गन एलेक्स हार्टले, डेनियेले हाजेल, एमी जोंस, आन्या श्रुबसोले, नेटली स्किवेर, फ्रान विल्सन, डेनियल व्याट।