टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा (208*) की धमाकेदार पारी की बदौलत बुधवार को श्रीलंका से पहले वन-डे में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया। मोहाली में खेले गए दूसरे वन-डे में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 392 रन का हिमालयीन स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंका की टीम 8 विकेट पर 251 रन बना सकी और मुकाबला 141 रन से हार गई। अब सीरीज का निर्णायक मैच रविवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। टीम इंडिया की दूसरे वन-डे में जीत के ये 5 हीरो रहे: