अभी-अभी: इस खिलाड़ी को लगा एक और झटका, चेन्नई सुपर किंग्स ने नहीं किया रिटेन?भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन 55 ओवरों का खेल होगा। दूसरा सत्र दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 3:30 बजे तक होगा। इसके बाद 20 मिनट का टी टाइम होगा। फिर दिन का आखिरी सत्र शाम 3 बजकर 50 मिनट से 5 बजकर 30 मिनट तक होगा। तभी स्टंप्स हो जाएंगे।
श्रीलंका ने अपनी टीम में छह बल्लेबाजों, चार तेज गेंदबाजों और एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर को शामिल किया है। वहीं टीम इंडिया ने पांच बल्लेबाजों को शामिल किया है। ऋद्धिमान साहा बतौर विकेटकीपर, अश्विन और जडेजा स्पिन गेंदबाज तथा भुवनेश्वर, उमेश और शमी तेज गेंदबाज के तौर पर खेलेंगे।
टीमें इस प्रकार हैं
टीम इंडिया
शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी
श्रीलंका
दिमुथ करुनारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, लहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल (कप्तान), निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, दिलरुवान परेरा, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमल
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features