हमें लगता है कि पहले टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा इन खिलाड़ियों के साथ मैदान संभाल सकते हैं। चलिए गौर करते हैं कि वो कौन हो सकते हैं:
केएल राहुल पहले टी20 में रोहित का साथ निभाएंगे।धवन के ब्रेक लेने के कारण राहुल का अंतिम एकादश में चयन तय है। राहुल ने आखिरी बार जब श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था तब 18 गेंदों में 24 रन बनाए थे।
मनीष के पास अपने आप को साबित करने का आखिरी मौका हो सकता है। उन्हें चौथे क्रम पर अपने आप को साबित करना होगा। दीपक हूडा भी इस क्रम पर नजर टकटकी लगाए हुए होंगे, लेकिन उन्हें पहले मैच में मौका मिलना मुश्किल है।
एमएस धोनी पर टीम को बड़े स्कोर या फिर संकट की स्थिति से उबारने का भार होगा। धोनी की विकेटकीपिंग के बारे में कोई टिपण्णी करना सही नहीं है क्योंकि वो बिजली की तेज रफ्तार से स्टंपिंग करने के लिए मशहूर हैं।
वॉशिंगटन सुंदर बल्ले और गेंद दोनों से बेहतर खेल दिखाते हैं और उनमें अच्छे ऑलराउंडर बनने के गुण भी हैं। इस लिहाज से हो सकता है कि उन्हें टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिले।
चहल कभी फ्लाइट डालने से कतराते नहीं है और इसकी वजह से उन्हें काफी विकेट भी मिलते हैं। कटक में भी युवा लेग स्पिनर अपना जादू बिखेरना चाहेगा।
23 वर्षीय मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। तब उनकी थोड़ी पिटाई हुई थी। भारतीय टीम प्रबंधन अब उन्हें मौके दे सकता है।