टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन वन-डे सीरीज का पहला मैच रविवार को धर्मशाला में खेला गया। मैच में श्रीलंकाई गेंदबाज को महज 112 रन पर ऑल आउट हुए और इस तरह से टीम इंडिया ने इस मैच में अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए तीसरा सबसे कम स्कोर बनाया। इससे पहले टीम इंडिया का घर में खेलते हुए सबसे कम स्कोर श्रीलंकाके ही खिलाफ था। इसे पहले 1986 में नागपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में श्रीलंका ने टीम इंडिया को महज 78 रन पर ऑल आउट किया था। टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले घायल हुआ ये अहम खिलाड़ी
इस मैच में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने 13 मेडन ओवर फेंके। अब तक टीम इंडिया के खिलाफ खेले गए मैचों में इतने मेडन ओवर नहीं फेंके गए थे। इतना ही नहीं बीते 10 साल में खेले गए किसी भी वनडे में इतने मेडन ओवर नहीं फेंके गए थे।