वहीं, अगर बात करें श्रीलंका टीम की तो धर्मशाला मैच के बाद उनके गेंदबाजों को जिस तरह से मोहाली वन-डे में पिटाई हुई है, उसे देखते हुए माना जा सकता है कि उनका मनोबल जरूर टूटा हुआ होगा। बल्लेबाजी में एक बार फिर सबसे ज्यादा एंजिलो मैथ्यूज के कंधों पर होगा। हालांकि पिछले मैच में मैथ्यूज ने शानदार शतक जमाया था, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर पाया।
अंतिम और निर्णायक मैच में टीम इंडिया में एक बदलवा हो सकता है। टीम इंडिया में बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव की वापसी हो सकती है और दाएं हाथ के स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को आराम दिया जा सकता है।
संभावित टीमें
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।
श्रीलंका: दनुश्का गुनाथिलाका, उपल थरंगा, लहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, असेला गुणारत्ने, थिसारा परेरा (कप्तान), सचिथ पथिराना, सुरंगा लकमल, अकीला धनंजय, नुवान प्रदीप।