दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे व आखिरी टेस्ट मैच थोड़ी-थोड़ी देर के लिए स्मॉग की वजह से दो बार बाधित हुआ। 
INDvSL: अश्विन ने दिलाया पहला विकेट, साहा ने पकड़ा कमाल का कैच
इस मामले में टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा, ‘विराट कोहली दोनों दिन शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने मास्क नहीं पहना। हमलोग उस पर फोकस करते हैं, जिसे पाने की आवश्यकता होती है। दोनों टीमों के लिए माहौल सामान था।’
कोच भरत अरुण ने श्रीलंकाई खिलाड़ी के मास्क लगाने पर यह बातें कही। उन्होंने आगे कहा, ‘भारत में हर जगह प्रदूषण है। बीसीसीआई ने यह शेड्यूल किया है। हमारा काम है जाना और खेलना। इसलिए हमलोग खेल पर फोकस कर रहे है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features