पिच फिक्सिंग का मामला सामने आने के बाद भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में बुधवार को खेले जाने वाले दूसरे वन डे पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं। मैच के निरस्त होने की आशंका जताई जा रही है। मैच का आयोजन किया जाए या नहीं इस पर बीसीसीआई फैसला लेगा। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि आईसीसी के मैच रेफरी पर मैच के आयोजन पर विचार करेंगे।
मीडिया में पुणे के पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर का स्टिंग सामने आया है। जिसमें सलगांवकर पिच में पांच मिनट में बदलाव करने का दाव करते नजर आ रहे हैं। मीडिया ने जब उनसे अपने दो प्लेयर के लिए पिच में कुछ बदलाव के लिए कहा तो वह इस पर राजी भी हो गए। सलगांवकर ने कहा कि पिच उन्होंने तैयार की है। उस पर 337 रन बन सकते हैं। जिसे आराम से चेज भी किया जा सकता है। बीसीसीआई सूत्रों ने कहा कि पिच क्यूरेटर को संस्पेड कर देना चाहिए।
ऐसे खुलासे के बाद पिच क्यूरेटर सलगांवकर को पुणे वन डे से दूर कर दिया गया है।