Infinix Note 40 5G की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म

Infinix Note 40 5G स्मार्टफोन 21 जून को भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में देश में Infinix Note 40 Pro और Note 40 Pro+ लॉन्च किए थे। अब स्मार्टफोन मेकर Infinix Note 40 5G लेकर आ रही है। इंफिनिक्स ने अपकमिंग फोन के कुछ फीचर्स की भी पुष्टि की है।

Infinix Note 40 5G के कन्फर्म फीचर्स

अपकमिंग स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले होगा। कंपनी द्वारा टीज की गई तस्वीरों में हैंडसेट के फ्रंट में पंच-होल कैमरा कटआउट देखा जा सकता है। पीछे की तरफ इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। इस फोन को वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिला हुआ है।

Infinix Note 40 5G के एक्सपेक्टेड फीचर्स

यह स्मार्टफोन पहले से ही फिलीपींस में उपलब्ध है। भारतीय वेरिएंट में भी इसी तरह के फीचर्स आने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले हो सकता है, जिसका टच सैंपलिंग रेट 240Hz, पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स और 2160Hz PWM डिमिंग हो सकता है।

Note 40 5G 6nm प्रोसेस पर बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर से संचालित हो सकता है। फोन पर चिपसेट को IMG BXM-8-256 GPU के साथ जोड़ा जा सकता है। हैंडसेट में 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज होने की उम्मीद है।

कैमरे की बात करें तो इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP सेंसर हो सकता है। रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 108MP का प्राइमरी सेंसर और डुअल 2MP सेंसर शामिल हो सकते हैं।

Infinix Note 40 Pro के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिला हुआ है।

चिपसेट: फोन में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7020 के साथ X1 Cheetah चिपसेट दिया गया है।

बैटरी: स्मार्टफोन में पावर के लिए 100W चार्जिग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 20W वॉयरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

कैमरा: फोन में OIS के साथ 108MP कैमरा दिया गया है, जिसमें 15 से अधिक कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com