इनफिनिक्स ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Infinix Zero Book Ultra AI PC लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप को को तीन वेरिएंट में लाया गया है। इनफिनिक्स के नए लैपटॉप की खरीदारी 10 जुलाई से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से की जा सकेगी। लैपटॉप को कंपनी एक स्लीक डिजाइन और इंटरस्टीलर लुक के साथ लेकर आई है। पीसी फुल मेटल बॉडी और सिल्वर फिनिश के साथ आता है।
इनफिनिक्स ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया एआई पीसी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Zero Book Ultra AI PC को 29 जून को पेश किया है।
इस पीसी को एआई पीसी मार्केट में GenAI की खूबियों के साथ एंट्री मिली है। आइए जल्दी से इस एआई पीसी के स्पेक्स और खूबियों पर एक नजर डाल लें-
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features