इनफोक्स लॉन्च करेगा पहला आइरिस स्कैनर स्मार्टफोन, जानें कीमत

हैंडसेट निर्माता कंपनी इनफोक्स जल्द ही भारत में ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जो आधार ऑथेंटिकेशन इस्तेमाल करेगा। इस स्मार्टफोन की खासियत ये है कि इसमें आइरिस स्कैनर दिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि सरकार ने इसे STQC (स्टैंडर्डाइजेशन टेस्टिंग ऐंड क्वॉलिटी सर्टिफिकेशन) हासिल की है। STQC आधार से जुड़े बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए आइरिस रिकॉग्निशन डिवाइस इस्तेमाल करने के लिए दिया जाता है। 

इनफोक्स लॉन्च करेगा पहला आइरिस स्कैनर स्मार्टफोन, जानें कीमत

इनफोकस इंडिया के कंट्री हेड सचिन थापर ने बताया सही आइडेंफिकेशन के लिए IriTech का सुपीरियर इमेज क्वॉलिटी असेसमेंट ऐल्गॉरिदम होगा। UIDAI के अलावा IriTech अमेरिका, केन्या और कोलंबिया में सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर भी काम करती है। 
 
गौरतलब है कि फिलहाल अभी सैमसंग ही एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसने अपने गैलक्सी टैब आइरिस में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसे M425 नाम दिया गया है और इसे आने वाले 2 से 3 महीने के अंदर लॉन्च किया जाएगा।
  • इस हैंडसेट में 4.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले होगी। 
  •  इस स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वॉड -कोर प्रोसेसर के साथ इसमें 1GB रैम होगी।
  • अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  •  इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का वाला रीयर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
  • एंड्रॉयड में बैटरी की खपत को देखते हुए इसमें 2300 mAh की बैटरी दी जाएगी।
बता दें कि इस स्मार्टफोन की कीमत 12 हजार रुपए के लगभग होने की संभावना है और यह अगले साल भारतीय मार्केट में लॉन्च होगा।
 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com