सिडनी: भारत के आस्ट्रेलिया दौरे के प्रैक्टिस मैच दौरान टखने की चोट लगने की वजह से पृथ्वी शॉ पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। शॉ गुरवार को फील्डिंग करने के दौरान बाउंड्री के पास कैच पकडऩे की कोशिश कर रहे थे कि उनका पैर मुड़ गया था और वे दर्द से कराहते हुए गिर पड़े थे जिसके बाद दो लोगों को उन्हें गोद में उठाकर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था। शॉ का स्कैन कराने के बाद फैसला किया गया कि वे पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी। बीसीसीआई ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ सिडनी में जारी एक चार दिवसीय अभ्यास मैच में एक कैच पकडऩे के दौरान शॉ को टखने में चोट आई है। बोर्ड ने कहा शुक्रवार सुबह शॉ की चोट की रिपोर्ट जारी हुई हैं और ऐसे में वह एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसम्बर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।
इस चोट से ठीक होने के लिए वह रिहेबिलिटेशन में जाएंगे। इस मैच में टीम इंडिया की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ शानदार शुरुआत हुई। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे इस मैच में पृथ्वी शॉ ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई और टेस्ट टीम में अपने दावे को मजबूत किया। इसके बाद फील्डिंग करते समय पृथ्वी शॉ को टखने में चोट लग गई और उन्हें मैदान के बाहर ले जाना पड़ा।
मैच में पहले दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे इस मैच को टीम इंडिया के लिए एडिलेट टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। दूसरे दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के कप्तान सैम वाइटमैन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा जिसमें टीम इंडिया ने पहली पारी में कुल 358 रन बनाए थे।
इस मैच में पृथ्वी फिफ्टी लगाने के बाद वे अपनी पारी को लंबी नहीं कर सके और अजीब तरीके से आउट हो गए। फील्डिंग करते वक्त डीप मिडविकेट बाउंड्री पर कैच पकडऩे की कोशिश में चोटिल हो गए हैं। उनकी बाईं एड़ी में चोट लगी है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए पृथ्वी शॉ के अलावा कप्तान विराट कोहली, चेतेशवर पुजारा, हनुमा विहारी और अजिंक्य रहाणे ने शानदार हाफ ,सेंचुरी लगाईं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features