Instagram के स्टोरीज के लुक में हुआ ये बड़ा बदलाव, इस तरह दिखेगा नया Layout

Facebook की स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram के स्टोरीज के लुक में बड़ा बदलाव हुआ है। Instagram Stories फीचर का Layout पूरी तरह से बदल गया है। यूजर्स को अब यह नए लुक में नजर आएगा। Instagram Stories फीचर में शॉर्ट टर्म अपडेट्स को 12 घंटे के साथ रोल आउट किया गया था। इस फीचर को Snapchat को चुनौती देने के लिए लाया गया था। जिसे बाद में Facebook और Whatsapp के लिए भी रोल आउट किया गया। हाल ही में Twitter ने भी अपने शॉर्ट टर्म स्टोरीज फीचर Fleets को लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी अपडेट को शॉर्ट टर्म के लिए अपलोड कर सकते हैं।

Snapchat और Instagram के बाद यह फीचर आजकल सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी लोकप्रिय हो गया है। Instagram ने अपने इस फीचर के लिए कम्प्लीट नया Layout रोल आउट किया है। Instagram Stories में यूजर्स को अब दो रो में इंस्टाग्राम स्टोरीज दिखाई देंगे। पहले ये केवल एक ही रो में दिखाई देते थे। इसका फायदा ये होगा कि यूजर्स को अपने सभी कॉन्टैक्ट के इंस्टाग्राम स्टोरीज एक साथ ही दिखाई देगा और ज्यादा स्क्रॉल नहीं करना पड़ेगा।

Instagram Stories के नए Layout अपडेट से ये बात साफ है कि सोशल मीडिया कंपनी अपने इस फीचर पर इन दिनों काफी ध्यान दे रही है। जैसे ही यूजर्स See All Stories पर क्लिक या टैप करेंगे तो उन्हें अपने कॉन्टैक्ट के Instagram Stories नए Layout में ज्यादा रो के साथ दिखाई देगा। Instagram Stories फीचर में हुए इस बड़े विजुअल ट्रान्सफॉर्मेेशन को देखकर यूजर्स जरूर शॉक्ड हो जाएंगे। यूजर्स को Instagram Stories के नए लुक के साथ फैमिलियर होने में भी सय लगेगा। इस नए अपडेटको फिलहाल सभी यूजर्स के लिए रोल आउट नहीं किया गया है। जल्द ही इसे सभी के लिए रोल आउट किया जाएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com