मेटा कंपनी का सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम अब एक फीचर के लिए उपयोगकर्ताओं से कुछ पैसे वसूल करेगा। मेटा कंपनी के अधिपत्य वाले मंच इंस्टाग्राम को युवाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है। इस मंच में लोग न केवल अपनी बात शेयर कर सकते हैं बल्कि फोटो और वीडियो के साथ ही छोटी रील भी बनाकर पोस्ट कर सकते हैं। इससे यह युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। लेकिन अब पता चल रहा है कि एक नया फीचर इसमें शामिल होगा जो पैसा देने वाले उपयोगकर्ताओं को अच्छा कटेंट देगा। आइए जानते हैं।
शुरू हो चुकी है टेस्टिंग
इंस्टाग्राम में शुरू किया जा रहा नया फीचर काफी खास है। जानकारी के मुताबिक, इस फीचर पर काम शुरू हो चुका है और यह काफी आगे निकल गया है। इसकी टेस्टिंग भी शुरू की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि यह फीचर ऐसा है कि अभी तक कुछ अमेरिकी लोगों ने ही यह सुविधा ली है। इसमें काफी खास लोग हैं जिनकी संख्या दस है। इंस्टाग्राम की ओर से ट्वीट करके इसकी जानकारी भी साझा की गई है, जिसमें बताया गया है कि यह क्रिएटर्स के लिए बनाया जा रहा है। अभी तक बास्केटबाल खिलाड़ी सेडोना प्रिंस से लेकर ओलंपि जिमनास्ट जार्डन चिली भी इसकी सेवा ले चुके हैं।
कितने चुकाने होंगे रुपए
बताया जा रहा है कि कुछ क्रिएटर्स अपनी क्रिएटिवी को बढ़ाने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं। अगर अपने फालोवर्स को काफी अच्छा कटेंट देना है तो उन्हें इंस्टाग्राम का यह फीचर लेना होगा। इसके लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज लिया जाएगा। यह मासिक शुल्क होगा और इसके लिए मेंबर को करीब 73 रुपए यानी अमेरिका में 0.99 डॉलर देने होंगे। यह राशि 99.99 डॉलर यानी साढ़े सात हजार रुपए से ज्यादा भी हो सकती है। अगर यह सब्सक्रिप्शन ली जाती है तो उपयोगकर्ता जो क्रिएटर है वह स्टोरी और लाइव स्ट्रीम के अलावा कई कटेंट तक पहुंच सकता है। इंस्टा अभी कई बदलाव में काम कर रहा है। साथ ही वर्टिकल स्क्रालिंग पर भी काम किया जा रहा है। अभी तक स्टोरी को नीचे की ओर स्वाइप या फिर बाएं से दाएं करना होता है।