फेसबुक के अधिपत्य वाली कंपनी वाट्सऐप और इंस्टाग्राम का उपयोग लोग खूब करते हैं। इंस्टाग्राम जहां मैसेज के अलावा फोटो और अपनी एक्टिविटी साझा करने वाला ऐप है वहीं, वाट्सऐप एक मैसेंजर ऐप है। आजकल आनलाइन फ्राड के जमाने साइबर अपराधी कहीं से भी आपकी चीजों को हैक करके उसको वायरल कर देते हैं। इस्टाग्राम जहां आपकी रोज के जीवन से जुड़ा हुआ तो यहां आपको सावधान रहने की अधिक आवश्यकता है। इसलिए आप इंस्टाग्राम के पांच फीचर्स को जान लें तो अच्छा होगा। इससे आपका ऐप और निजी जानकारी सुरक्षा होगी।
क्यों जरूरी है
सोशल मीडिया की लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही लोग अब इसमें अपनी पैठ बढ़ाने लगे हैं। क्या बच्चे और क्या बुजुर्ग। सभी इसमें अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या को डालते हैं और इसका उपयोग कर रहे हैं। इंस्टाग्राम तो काफी चर्चित है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल को पब्लिक या फिर प्राइवेट रखने का विकल्प तो आपको पता ही होगा। अगर आप अपनी प्रोफाइल को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं तो यह आपके लिए ही है।
पहला फीचर : इंस्टा में एक डायरेक्ट मैसेज यानी की डीएम करने का विकल्प होता है। इस पर लोग आपसे जुड़कर बात करते है। डीएम पर लोगों को आपके आॅनलाइन रहने का समय भी पता चलता है। इसलिए आप चाहें तो सेंटिंग में जाकर इसको प्राइवेसी सेक्शन से छिपा सकते हैं।
दूसरा फीचर : इंस्टा की सेटिंग में जब आप जाएंगे तो आपको रिस्ट्रिक्टेड अकाउंट मिलेगा। अगर किसी अकाउंट को आपको अनफॉलो या ब्लॉक करना हो तै आप इस फीचर को आॅन कर दीजिए। फीचर को जिस अकाउंट पर लागू करेंगे वह भी नहीं देख सकता कि आप कब आॅनलाइन हैं और कब आॅफलाइन। साथ ही अगर उन्होंने कोई पोस्ट पर कमेंट किया है तो आप यह कर सकेंगे कि उनका कमेंट किसी को न दिखे।
तीसरा फीचर : इंस्टा में आपके कई फालोअर होंगे लेकिन उनमें से एक दो को आप नहीं चाहते कि वह आपकी स्टोरी या पोस्ट देखे। ऐसे में आप उन्हें अपनी फॉलोअर लिस्ट से हटा दें। ऐसा करने पर इंस्टा की ओर से उनके पास कोई संदेशा नहीं जाएगा और न ही उन्हें पता चलेगा कि आपने उन्हें फॉलोअर से हटा दिया है।
चौथा फीचर : आपने कोई स्टोरी इंस्टा पर डाली और लोगों ने देखना शुरू कर दिया। लेकिन मेंशन फीचर से आप लोगों को 24 घंटे की स्टोरी दिखा सकते हैं। आप चाहें तो स्टोरी सेटिंग में जाकर मेंशन का फीचर बंद कर दें और फिर किसी को सूचना नहीं मिलेगी कि आपने स्टोरी डाली है और कोई आपको टैग भी नहीं कर सकेगा।
पांचवा फीचर : आपके पास एक विकल्प है जिसमें आप अपने पोस्ट का लाइक को छिपा सकते हैं और चाहें तो पोस्ट पर कमेंट भी बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको तीन डॉट पर क्लिक करना होगा और मेनू सामने खुलेगा और विकल्प दिखेगा। इसके बाद आप इसे बंद कर सकते हैं।
GB Singh