International youth day: जानिए कैसे समय के साथ-साथ युवाओं में आया ये बड़ा बदलाव

International youth day: जानिए कैसे समय के साथ-साथ युवाओं में आया ये बड़ा बदलाव

बदलते समय ने अपने साथ-साथ युवाओं को भी पूरी तरह बदलकर रख दिया है। जहां एक और पहले के युवा बेहद शर्मीले और रिजर्व दिखाई देते थे वहीं आज के युवा अपनी बेबाक बोली और अवेयरनेस से सबको इम्प्रेस करते हुए दिखाई देते है। आइए जानते हैं वक्त के साथ आज के युवाओं में कौन से बड़े बदलाव आएं हैं।  International youth day: जानिए कैसे समय के साथ-साथ युवाओं में आया ये बड़ा बदलाव

फरेबी प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी ने अपने पति को ही उतारा मौत के घाट

करियर
पहले के मुकाबले आज के युवा अपने करियर को लेकर बेहद सजग है। उन्हें बचपन से ही पता होता है कि उन्हें भविष्य में क्या करना है।  

एडवांस
पहले के समय में लोग इतने एडवांस नहीं थे जितने की वो आज हैं। बदलती टेक्नोलॉजी ने आज के युवा को बेहद एडवांस बना दिया है।  

ओपिनियन
आज का युवा किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने में बिल्कुल नहीं हिचकिचाते हैं। आज न उन्हें अपनी किसी बात को रखने में कोई डर लगता है न ही कोई झिझक।  

अवेयर
आज का युवा हर मामले में बेहद अवेयर है फिर चाहे वो विज्ञान से जुड़े मुद्दे हो या फिर करियर से जुड़ी उलझने। उसे पता है कि अपने लक्ष्य को उसे कैसे हासिल करना है। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com