सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया रिश्वत कांड में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम और आईएनएक्स कंपनी की मालिक इंद्राणी मुखर्जी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की.
जानकारी के मुताबिक इस पूछताछ में इंद्राणी ने
सीबीआई अधिकारियों की पूछताछ में कार्ति पर लगे आरोपों को दोहराया. उन्होंने कहा कि वह और उनके पति पीटर मुखर्जी तत्कालीन वित्त मंत्री (पी. चिदंबरम) के कहने पर कार्ति से मिले थे. हालांक, कार्ति ने इन आरोपों से इनकार किया.
इंद्राणी ने यह भी कहा कि उनकी कंपनी आईएनएक्स मीडिया ने चेस मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक डील की थी, पैसों का भुगतान अडवांटेज स्ट्रैटजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड को किया गया था. कार्ति को इस मैनेजमेंट कंपनी में मारे गए छापे से बरामद हुई 10 लाख रुपये की रसीदें दिखाई गईं तो उन्होंने कहा कि वह कंपनी की रोजमर्रा की गतिविधियों में शामिल नहीं होते थे.
इससे पहले, सीबीआई आईएनएक्स मीडिया रिश्वत कांड में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को लेकर मुंबई के उस जेल पहुंची, जहां इंद्राणी मुखर्जी कैद है. यहां कार्ति और इंद्राणी मुखर्जी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई. सीबीआई ने इस पूरी पूछताछ को कैमरे में रिकॉर्ड किया.
बता दें कि कार्ति को सुबह 11.15 बजे बायकुला जेल ले जाया गया. इस दौरान इंद्रणी से पूछताछ के लिए सीबीआई की महिला अधिकारी भी सीबीआई जांच टीम में शामिल है.
इससे पहले सीबीआई ने बायकुला जेल के अधिकारियों से संपर्क किया ताकि उन्हें इंद्राणी से मिलने दिया जाए. साथ ही जेल अधिकारियों को बताया कि उनके पास कोर्ट का आदेश है कि वो जांच के सिलसिले में इंद्राणी से मिल सकते हैं.
इंद्राणी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या मामले में जेल में बंद है. दिल्ली में सीबीआई की विशेष अदालत में पिछली सुनवाई के दौरान, जांच एजेंसी ने अदालत से कहा था कि वे इस मामले में अन्य सह-आरोपी इंद्राणी के साथ कार्ति से पूछताछ करना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक, इंद्राणी ने इस मामले में अपना एक बयान भी दर्ज कराया है.
5 दिन के रिमांड पर हैं कार्ति
कोर्ट ने कार्ति को होली से एक दिन पहले 5 दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया था. रिमांड पर भेजे जाने के कोर्ट के फैसले के बाद उन्होंने गुरुवार को कहा कि अदालतों में उनकी कई याचिकाएं लंबित हैं. वह ‘आखिरकार निर्दोष साबित’ होंगे. बता दें कि सीबीआई ने पटियाला हाउस कोर्ट से कार्ति को 14 दिनों की रिमांड पर भेजने की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने उन्हें 6 मार्च तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेजने का फैसला किया.
INX मीडिया को मदद पहुंचाने का आरोप
यह मामला 2007 में पी. चिदंबरम के वित्त मंत्री रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया के 305 करोड़ रुपये विदेशी फंड हासिल करने से जुड़ा है. आरोप हैं कि आईएनएक्स मीडिया ने फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) क्लीयरेंस हासिल करने में अनियमितता बरती थी. आरोप हैं कि कार्ति की कंपनी को यह फंड दिलवाने के लिए 10 लाख रुपये मिले थे.
इंद्राणी की कंपनी से धन लेने का आरोप
ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. कार्ति पर आरोप है कि उन्होंने कर संबंधी जांच से बचने के लिए पीटर और इंद्राणी मुखर्जी के स्वामित्व वाली मीडिया कंपनी आईएनएक्स से कथित तौर पर धन लिया था. वहीं, कार्ति और उनके पिता पी. चिदंबरम ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों से इनकार किया है. सीबीआई 2006 के एयरसेल-मैक्सिस डील में FIPB क्लीयरेंस देने में अनियमितता के मामले की भी जांच कर रही है.
कार्ति चिदंबरम को इस सप्ताह की शुरुआत में चेन्नई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के 9 महीने बाद कार्ति की गिरफ्तारी हुई. उन पर आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, सार्वजनिक नौकरियों को प्रभावित करना और आपराधिक कदाचार का आरोप है.