iPhone यूजर्स के लिए पेश हुआ नया अपडेट!

एपल ने अपने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 17.3 अपडेट लॉन्च कर दिया है। इस नए अपडेट (iOS 17.3 update) के साथ यूजर्स के लिए स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर को पेश कर दिया गया है। इस फीचर को लेकर पिछले कुछ दिनों से मार्केट में चर्चा थी। इसके अलावा नए अपडेट के साथ यूजर्स के लिए रिवैम्प्ड लॉक स्क्रीन और कॉलेबेरिट प्लेलिस्ट की सुविधा पेश हुई है।

एपल ने अपने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 17.3 अपडेट लॉन्च कर दिया है। इस नए अपडेट के साथ यूजर्स के लिए स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर को पेश कर दिया गया है।

मालूम हो कि एपल यूजर्स के लिए इस नए फीचर को लेकर पिछले कुछ दिनों से खबरें बनी हुई थीं। इसके अलावा, नए अपडेट के साथ यूजर्स के लिए रिवैम्प्ड लॉक स्क्रीन और कॉलेबेरिट प्लेलिस्ट की सुविधा पेश हुई है

एयरप्ले और क्रैश डेटेक्शन को लेकर भी कुछ सुधार पेश किए गए हैं।

iOS 17.3 update के साथ पेश हुए नए बदलाव

Stolen Device Protection

स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर के साथ एपल आईडी और आईफोन का इस्तेमाल फेस या टच आईडी के साथ ही किया जा सकेगा।

Lock Screen

ब्लैक हिस्ट्री मंथ के जश्न में नया यूनिटी वॉलपेपर लाया गया है।

Music

Collaborate on playlists के साथ आप अपने प्लेलिस्ट में दोस्तों को इनवाइट कर सकते हैं। यहां हर कोई गाने जोड़ सकता है और हटा सकता है।

collaborative playlist के किसी भी ट्रैक में यूजर्स इमोजी रिएक्शन को जोड़ सकते हैं।

नए सुधार

  1. AirPlay hotel के साथ आप कुछ चुनिंदा होटलों में अपने कमरे के टीवी पर कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं।
  2. एयरप्ले होटल समर्थन आपको चुनिंदा होटलों में सामग्री को सीधे आपके कमरे के टीवी पर स्ट्रीम करने की सुविधा देता है
  3. सेटिंग्स में AppleCare & Warranty के साथ एपल आईडी से साइन-इन किए सारे डिवाइस के साथ अपनी कवरेज को चेक कर सकते हैं।
  4. क्रैश डिटेक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन (सभी iPhone 14 और iPhone 15 मॉडल)

आईफोन यूजर ऐसे इन्स्टॉल करें नया अपडेट

  • आईफोन यूजर नए सॉफ्टवेयर अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सबसे फोन की सेटिंग्स पर आना होगा।
  • यहां Software Update पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद ऑन स्क्रीन इनस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com