2017 के अंत में JIO को बड़ा झटका देने को टेलिकॉम कंपनियों ने पेश किए यह बंपर प्लान
कंपनी ने कहा है कि वह वारंटी खत्म हो चुके आईफोन बैटरी का रिप्लेसमेंट $29 यानी करीब 1850 रुपये के बीच करेगी। हालांकि इस कीमत पर iPhone 6 और उससे बाद के आईफोन की ही बैटरी चेंज होगी।
यानी आईफोन 6 से पहले के आईफोन की बैटरी चेंज नहीं होगी। बैटरी रिप्लेसमेंट का प्रोसेस अगले महीने शुरू होगा। बैटरी के अलावा कंपनी iOS का भी अपडेट जारी करेगी ताकि फोन के परफॉर्मेंस पर कोई असर ना पड़े।
बता दें हाल ही में कई यूजर्स ने पुराने आईफोन के स्लो होने की शिकायत की थी जिसके बाद खुद कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि उसने जानबूझकर आईफोन को स्लो किया है। कंपनी ने कहा कि बैटरी की खपत को कम करने के लिए उसने ऐसा कदम उठाया है। जब प्रोसेसर ज्याादा बैटरी मांगता है तब कंपनी ऐसे फैसले लेती है। कंपनी ने कहा कि यह दिक्कत सभी लिथियम इयॉन बैटरी के साथ है।