नई दिल्ली: नए साल में एप्पल नए धमाके को तैयार है। साल 2018 में एप्पल तीन नए iPhones पेश कर सकता है। खास बात यह है कि नए आईफोन में अबतक की सबसे बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है। Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल नए आईफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले दे सकता है।

Bloomberg की रिपोर्ट में KGI सिक्योरिटी एनालिस्ट Ming-Chi Kuo के हवाले से कहा गया है कि एप्पल नए साल में 3 आईफोन बाजार में उतारेगा। इनमें से 5.8 इंच की OLED डिस्प्ले और 6.5 इंच की OLED डिस्प्ले वाले iPhone शामिल होंगे। वहीं एक आईफोन 6.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले वाला भी होगा।
बताया जा रहा है कि 6.5 इंच की डिस्प्ले वाले फोन को कंपनी iPhone X Plus के नाम से लॉन्च करेगी। वहीं 6.1 इंच वाले iPhone को कम कीमत में बेचा जाएगा।
साथ ही तीनों आईफोन में फेस आईडी फीचर मिलेगा और उनमें एज-टू-एज (कम बेजल) डिस्प्ले भी मिलेगी। तीनों आईफोन में ट्रू डेफ्थ कैमरा और कंपनी का लेटेस्ट A12 प्रोसेसर मिलेगा। खास बात यह है कि एप्पल इस बार डुअल सिम सपोर्ट के साथ आईफोन पेश करेगा। बता दें कि यह पहला मौका होगा जब कंपनी डुअल सिम वाले आईफोन लॉन्च करेगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features