iPhone यूजर्स के लिए Apple ने रोलआउट कर दिया iOS 18 अपडेट

एपल ने अपने आईफोन यूजर्स के लिए सबसे बड़े ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 को रोलआउट करना आज से शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस ओएस अपडेट को लेकर जानकारी इस साल जून में हुए WWDC इवेंट में दी थी। iOS 18 के साथ कस्टमाइजेबल होम स्क्रीन अपडेटेड फोटोज ऐप और सफारी इन्हांसमेंट जैसे अपडेट लाने की जानकारी दी गई थी।

टेक कंपनी एपल ने अपने आईफोन यूजर्स के लिए सबसे बड़े ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 को रोलआउट करना आज से शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस ओएस अपडेट को लेकर जानकारी इस साल जून में हुए WWDC इवेंट में दी थी। iOS 18 के साथ कस्टमाइजेबल होम स्क्रीन, अपडेटेड फोटोज ऐप और सफारी इन्हांसमेंट जैसे अपडेट लाने की जानकारी दी गई थी। हालांकि, यहां बताना जरूरी होगा कि अभी शुरुआती फेज में एपल इंटेलिजेंस फीचर्स को पेश नहीं किया गया है। नया अपडेट इस साल अक्टूबर तक आने की उम्मीद की जा सकती है।

iOS 18 कौन-से आईफोन मॉडल को मिला
अगर आप भी आईफोन यूजर हैं तो लेटेस्ट ओएस अपडेट के लिए नीचे दी गई लिस्ट में अपने फोन का नाम चेक कर सकते हैं-

iPhone 15
iPhone 15 Plus
iPhone 15 Pro
iPhone 15 Pro Max
iPhone 14
iPhone 14 Plus
iPhone 14 Pro
iPhone 14 Pro Max
iPhone 13
iPhone 13 mini
iPhone 13 Pro
iPhone 13 Pro Max
iPhone 12
iPhone 12 mini
iPhone 12 Pro
iPhone 12 Pro Max
iPhone 11
iPhone 11 Pro
iPhone 11 Pro Max
iPhone SE (2nd generation)
iPhone SE (3rd generation)

iOS 18 आईफोन में कैसे करें डाउनलोड
अगर ऊपर दी गई लिस्ट में आपके आईफोन का नाम भी शामिल है तो ओएस अपडेट को तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले Settings पर आना होगा।
अब सेटिंग्स पर General ऑप्शन पर आना होगा।
अब यहां Software Updates पर टैप करना होगा।
इस पेज पर आप iOS 18 अपडेट चेक कर सकते हैं।
अब Download and Install पर टैप करना होगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com