ऐपल इंडिया ने ICICI बैंक के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के बाद चुनिंदा iPhone वेरिएंट्स, iPad, MacBook और ऐपल वॉच मॉडलों पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक ग्राहकों को दिया जा रहा है. इस ऑफर के तहत MacBook और iPhone X 10,000 रुपये, बाकी iPhone मॉडल्स पर 8,000 रुपये और ऐपल वॉच और iPads पर 5,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. ये कैशबैक केवल ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स के जरिए EMI ट्रांजैक्शन पर ही लागू होंगे.
ये ऑफर 12 मार्च से लेकर 15 अप्रैल 2018 तक जारी रहेगा. इस कैशबैक ऑफर के तहत एक कार्ड से दो ट्रांजैक्शन की वैलिड होंगे. ऑफर के तहत ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स के जरिए EMI ट्रांजैक्शन करने पर ग्राहक iPhone X पर 10,000 रुपये, iPhone 8 और iPhone 8 Plus पर 8,000 रुपये, iPhone 7 और iPhone 7 Plus पर 4,000 रुपये, iPhone 6s और iPhone 6s पर 3,000 रुपये और iPhone SE और iPhone 6 पर 2,000 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकेंगे.
इसी तरह ऑफर के दौरान MacBook पर 10,000 रुपये और iPad और ऐपल वॉच वेरिएंट्स पर 5,000 रुपये का कैशबैक ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स के जरिए EMI ट्रांजैक्शन करने पर प्राप्त कर सकेंगे. कैशबैक की राशि ग्राहकों को ट्रांजैक्शन के 90 दिनों के भीतर दे दिए जाएंगे.
ऑफर में EMI की समयावधि में 6 महीने, 9 महीने, 12 महीने, 18 महीने और 24 महीने के विकल्प शामिल हैं. 6,9 और 12 महीने वाले विकल्प में 13 प्रतिशत ब्याज देना होगा वहीं 18 और 24 महीने वाले विकल्प में 15 प्रतिशत ब्याज देना होगा.