ऐप्पल (Apple) को दुनिया का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन बुलाना गलत नहीं होगा और जाहिर-सी बात है कि इस ब्रांड का फ्लैगशिप स्मार्टफोन, iPhone भी दुनिया का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है. आपको जानकार हैरानी होगी कि दुनिया के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन, 79 हजार रुपये के iPhone 13 को रेडमी (Redmi) के 25 हजार रुपये से सस्ते स्मार्टफोन, Redmi K50i ने एक मामले में धूल चटा दी है और iPhone 13 से भी ऊपर निकल गया है. आइए जानते हैं कि रेडमी के इस मिड-रेंज स्मार्टफोन में ऐसा क्या है जो ऐप्पल के लेटेस्ट और सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन में भी नहीं है..
Redmi K50i होने जा रहा है लॉन्च
शाओमी (Xiaomi) की सब-ब्रांड रेडमी (Redmi) का नया स्मार्टफोन, Redmi K50i इस महीने यानी जुलाई, 2022 में ही भारत में लॉन्च किया जा रहा है. फिलहाल तो आधिकारिक तौर पर इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा पता चला है कि ये स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 8100 SoC प्रोसेसर पर काम कर सकता है जो OnePlus 10R, Realme GT Neo 3 आदि में देखा गया है. हाल
इस मामले में बना बादशाह
आग आप सोच रहे हैं Redmi K50i किस मामले में पहला स्थान पाया है और बादशाह बन गया है तो हम आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने एक टीजर जारी किया है. इस टीजर में यह बताया गया है कि Redmi K50i ने स्पीड यानी प्रोसेसर के मामले में Antutu Benchmark में सबको पीछे कर दिया है. इन स्मार्टफोन्स में iPhone 13 भी शामिल है.
Redmi K50i ने iPhone 13 को दी मात
आपको बता दें कि हाल ही में Redmi India ने एक स्क्रीनशों शेयर किया है जिसमें Redmi 50i और iPhone 13 के Antutu Benchmark का कम्पैरिजन किया गया है. स्क्रीनशॉट के हिसाब से जहां iPhone 13 के A15 Bionic Chip ने 8,04,131 पॉइंट्स स्कोर किए हैं वहीं Redmi K50i ने 8,22,275 पॉइंट्स स्कोर किए हैं. जहां iPhone 13 की कीमत 80 हजार रुपये के पास है वहीं Redmi K50i 25 हजार रुपये से कम का हो सकता है. इसके बावजूद, रेडमी के फोन के प्रोसेसर ने ऐप्पल के लेटेस्ट फोन को मात दे दी है.
Redmi K50i के फीचर्स
लीक्स के अनुसार Redmi K50i 5G 6.6-इंच के फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले, 144Hz के रिफ्रेश रेट और 650nits की ब्राइटनेस के साथ आ सकता है. Mediatek Dimensity 8100 Chipset पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में आपको 8GB तक RAM दिया जा सकता है और ये एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर चल सकता है.
Redmi K50i 5G एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है जिसमें 64MP का प्राइमेरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हो सकता है. बैटरी की बात करें तो ये फोन 5080mAh की बैटरी और 67W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. इस फोन के फिलहाल इतने ही फीचर्स सामने आए हैं.