iPhone 16 की खरीदारी पर 13,300 रुपये की बचत! तो कितना सस्ता हो जाएगा नया आईफोन

एपल ने दुनिया भर में मौजूद अपने ग्राहकों के लिए iPhone 16 Series लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में कुल चार नए मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लाया गया है। भारत में नए आईफोन की शुुरुआती कीमत 79,900 रुपये तय की गई है। ऐसे में अगर आप भी नया आईफोन खरीदना तो चाह रहे हैं लेकिन, कहीं न कहीं डिवाइस की ज्यादा कीमत आड़े आ रही है तो ये जानकारी आपके काम की साबित होगी। आप नए आईफोन की खरीदारी पर 13,300 रुपये की बड़ी बचत कर सकते हैं।

5000 रुपये सस्ता कैसे मिलेगा आईफोन

अगर आप नए आईफोन की खरीदारी बैंक कार्ड से करते हैं तो सीधे 5 हजार रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए जरूरी होगा कि आप नया आईफोन अमेरिकन एक्प्रेस, एक्सिस बैंक या आईसीआईसीआई बैंक कार्ड का इस्तेमाल करें। इन तीन कार्ड में से किसी एक से खरीदारी करने पर आईफोन 74,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 13,300 रुपये की बड़ी बचत कैसे होगी अगर आप इन तीनों में से किसी भी कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं होगी। आप HDFC Infinia credit card का इस्तेमाल कर सकते हैं। HDFC Infinia credit card यूजर्स को हर 150 रुपये खर्च करने पर एक रिवार्ड पॉइंट मिलता है। हालांकि, iPhone 16 को Smartbuy portal से प्री-ऑर्डर करते हैं तो 5x रिवार्ड पॉइंट्स का फायदा मिलेगा। यानी आप 13,300 रिवार्ड पॉइंट्स पा सकते हैं। आप एपल आईफोन के लिए तो 79,900 चुका रहे होंगे लेकिन साथ ही आपको 13,300 रुपये की बचत भी हो रही होगी, क्योंकि एक रिवार्ड पॉइंट का सीधा मतलब 1 रुपये से होगा। इन रिवार्ड पॉइंट का इस्तेमाल होटल, फ्लाइट की टिकट बुक करने में पाया जा सकेगा।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com