iPhone 8 ने बिक्री के मामले में सैमसंग गैलेक्सी S9+ और iPhone X को पीछे छोड़ दिया है। iPhone 8 मई में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है। मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वॉइंट की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone के फीफा वर्ल्ड कप के कैंपेन की वजह से ऐसा संभव हो पाया है। कंपनी ने वर्ल्ड कप के दौरान ‘हाउ टू शूट ऑन iPhone’ नाम का कैंपेन चालाया था, जो काफी हिट रहा। इस कैंपेन की वजह से यूरोप समेत दुनिया के अन्य हिस्सों में iPhone 8 की बिक्री बढ़ी।
दुनियाभर के टॉप 10 ग्लोबल स्मार्टफोन सेल्स में टॉप 6 कंपनियों ने अपनी मार्केट सेल में 2 फीसद की बढ़त हासिल की है। इनमें iPhone 8 और गेलेक्सी एस 9 प्लस ने 2.4 फीसद की बढ़त हासिल की है। iPhone 8 प्लस ने भी ग्लोबल सेल के मामले में पांचवा स्थान हासिल किया है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस 9 छठें स्थान पर काबिज है। वहीं, शाओमी रेडमी 5A को चौथा स्थान मिला है। एप्पल ने iPhone 8, iPhone 8 प्लस और iPhone एक्स को पिछले साल सिंतबर में लॉन्च किया था। जबकि, सैमसंग ने गैलेक्सी एस 9 सीरीज को इस साल फरवरी में उतारा था।